Amazon Sale: मात्र 3,232 रुपये में खरीदें 32 इंच का यह Smart TV

Amazon Sale: मात्र 3,232 रुपये में खरीदें 32 इंच का यह Smart TV

देश में फेस्टिवल सीजन के नजदीक आते ही शॉपिंग वेबसाइट्स पर डील्स और ऑफर्स की शुरुआत हो गई है। स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियां भी ग्राहकों को लुभाने के लिए बंपर छूट का ऐलान कर रही हैं। भारतीय टेलिविज़न ब्रैंड Shinco ने स्मार्ट टीवी पर एक खास ऑफर की घोषणा की है। कंपनी अपने मौजूदा SO328AS (32) मॉडल को ऐमजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में सिर्फ 3,232 रुपये में बेचेगी।

अगर आप स्मार्ट स्पीकर के दाम में स्मार्ट टीवी चाहते हैं तो यह आपके लिए बढ़िया मौका है। शिंको ने रिलीज भेजकर जानकारी दी है कि ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2020 में 32 इंच स्क्रीन वाले SO328AS स्मार्ट टीवी को 3,232 रुपये में फ्लैश सेल में बेचेगी। फ्लैश सेल का आयोजन 18 अक्टूबर को होगा।

शिंको के इस टीवी में यूनिवॉल यूजर इंटरफेस, ऐंड्रॉयड 8 जैसे फीचर्स हैं। इसके अलावा इसमें HRDP टेक्नॉलजी, 3 HDMI और दो यूएसबी पोर्ट, ए-53 क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम व 8 जीबी स्टोरेज, 20 वाट स्पीकर्स, ब्लूटूथ समेत कई दूसरे फीचर्स मिलते हैं।

इसके अलावा कंपनी 4K, फुल एचडी और एचडी रेडी स्मार्ट टीवी व एचडी रेडी एलईडी टीवी पर भी छूट दे रही है। कंपनी ने नो-कॉस्ट ईएमआई का भी ऑफर दिया है।

शिंको इंडिया के फाउंडर में अर्जुन बजाज ने कहा, ‘पिछले साल हमने अपनी पहली ऐनिवर्सरी के मौके पर 55 इंच वाले स्मार्ट टीवी को ऐमजॉन सेल में सिर्फ 5,555 रुपये में उपलब्ध कराया था। इस साल कंपनी की दूसरी ऐनिवर्सरी है और हमर 32 इंच स्मार्ट टीवी को 3,232 रुपये में उपलब्ध करा रहे हैं।
ऐमजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में शिंको 43 इंच फुल एचडी स्मार्ट टीवी को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस टीवी की ओरिजिनल कीमत 31,999 रुपये है। वहीं 43 इंच 4K टीवी को 21,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा जबकि इसकी ओरिजिनल कीमत 36,999 रुपये है।

1 thought on “Amazon Sale: मात्र 3,232 रुपये में खरीदें 32 इंच का यह Smart TV”

Leave a Comment

Translate »